नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट के बंद करने के फैसले का असर समूचे विश्व पर देखने को मिल रहा है। चीन ने इसे साहसिक और चौंकाने वाला आकस्मिक कदम कहा है। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स में एक लेख में कहा
गया है कि 'मोदी की सोच ठीक है और उनका निर्णय भारत की वास्तविकताओं पर आधारित है।' दूसरी ओर सिंगापुर ने मोदी की तुलना अपने पूर्व प्रधानमंत्री ली क्यूआन यू से की। यू को आज के आधुनिक सिंगापुर का जन्मदाता माना जाता है।
नोटबंदी को लेकर पाकिस्तान में जहां आतंकवादी सदमे में हैं, वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के विपक्षी सांसद उस्मान सैफुल्ला खान ने मोदी के इस कदम की सराहना करते हुए संसद में एक प्रस्ताव पेश कर पाकिस्तानी में भी 1000 और 5000 रुपये के
नोट पर पाबंदी लगाने की मांग की है।